उत्तराखण्ड
गरीब जरूरतमंद स्कूली बच्चों को टीम थाल सेवा ने बांटे जूते–स्वेटर,
हल्द्वानी। आईजी रिद्धिम अग्रवाल के कैंप कार्यालय में मंगलवार को गरीब एवं जरूरतमंद स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम थाल सेवा की ओर से उपलब्ध कराए गए स्वेटर, जूते व मौजे स्वयं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बच्चों को पहनाए और उन्हें जलपान भी कराया।
कार्यक्रम में लगभग 125 बच्चे शामिल रहे, जो वीरांगना सोसाइटी के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और झुग्गी–झोपड़ी बस्तियों में निवास करते हैं। ठंड के मद्देनज़र इन बच्चों को गर्म कपड़ों और जूतों–मौजों की सख्त आवश्यकता थी, जिसे टीम थाल सेवा ने आगे बढ़कर पूरा किया। यह पुनीत कार्य आईजी रिद्धिम अग्रवाल के कैंप कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने टीम थाल सेवा के समाजसेवी कार्यों की सराहना की और वीरांगना सोसाइटी द्वारा वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने की पहल को भी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा इस प्रकार की भागीदारी से ही जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान टीम थाल सेवा के अध्यक्ष उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, स्वाति कपूर, हरित कपूर, कनिका वासुदेवा, रीना मानसेरा, सारिका मित्तल आदि मौजूद रहे।








