उत्तराखण्ड
क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया,
हल्द्वानी,,,4 सितंबर 2025, क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्रगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने गुरु वंदना, भाषण, नाटक, समूह गीत और कविता पाठ के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। प्रमुख वक्ता प्रधानाचार्य श्री बी. बी. पांडे ने कहा, “शिक्षक समाज की आधारशिला हैं, उनके मार्गदर्शन से ही छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं।”
कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए कक्षा संचालन किया, जिसे सभी ने भव्य उत्साह एवं प्रशंसा के साथ देखा। अंत में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार, क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस ने न केवल शिक्षक-छात्र संबंधों को और मजबूत किया, बल्कि शिक्षा के महत्व को भी नए सिरे से प्रतिष्ठित किया।















