उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा दल को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के लिए रवाना किया,,
देहरादून,,, 08 जनवरी 2026: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के लिए उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली युवाओं के दल को आज गर्व और विश्वास के साथ रवाना किया गया। यह आयोजन देश के युवाओं को नेतृत्व विकास के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा।युवा: डेमोग्राफी डिविडेंड से ड्राइविंग फोर्स तक
भारत का युवा केवल डेमोग्राफी डिविडेंड नहीं, बल्कि देश को आगे बढ़ाने वाली डेमोग्राफी ड्राइविंग फोर्स है। राष्ट्र प्रथम भाव, कर्तव्य बोध, लक्ष्य आधारित प्रयास, आत्मनियंत्रण और बड़ी सोच के साथ यदि युवा आगे बढ़ें, तो विकसित भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा।उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के दूत बनें युवा
उत्तराखण्ड आध्यात्म, योग, तप और मौलिक संस्कृति की भूमि है। इसी पहचान के साथ हमारे युवा राष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है। वर्ष 2026 तकनीक और कौशल का निर्णायक वर्ष है। युवाओं से अपेक्षा है कि वे सीखें, स्वयं को स्किल्ड बनाएं, अपनी अलग पहचान गढ़ें और जो अनुभव वे राष्ट्रीय मंच से प्राप्त करें, उसे समाज तक पहुंचाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे युवा आने वाले भारत का सशक्त नेतृत्व करेंगे।



























