उत्तराखण्ड
स्वर्णिका ज्वेलर्स का उद्घाटन जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री अमृताराव और श्वेता मेहरा ने किया,,
कमल राजपाल
हल्द्वानी – स्वर्णिका ज्वेलर्स का उद्घाटन जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री अमृताराव और श्वेता मेहरा ने किया, आपको बता दें स्वर्णिका ज्वेलर्स की तीसरी ब्रांच हल्द्वानी में डिग्री कॉलेज के पास खोली गई है जहां आप उत्तराखंड की पारंपरिक ज्वेलरी खरीद सकते हैं वही शोरूम के अनार ने बताया स्वर्णिका ज्वेलर्स अपनी टैगलाइन “विरासत संस्कृति की” के अनुरूप उच्च गुणवत्ता और अनूठे डिज़ाइनों के लिए जाना जाता है। नए शोरूम में भारत के हर कोने से प्रेरित अद्वितीय ज्वेलरी कलेक्शन मिलेगा, जिसमें शामिल हैं IGI और GIA सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी 10 कैरेट तक के Solitaires जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों तक Antique Gold Jewellery,Temple Jewellery (South India का अनूठा संग्रह) राजस्थान और गुजरात की शान)(शाही विरासत का प्रतीक) राजस्थानी कला का अद्भुत संगम)(उत्तराखंड और हिमालयी परंपरा से प्रेरित) आदि गहने शामिल है आपको बता दें बॉलीवुड स्टार्स अमृता राव विवाह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुकी है और विवाह फिल्म की शूटिंग नैनीताल में हुई थी जब उनसे उत्तराखंड ओर नैनीताल के लिए पूछा गया तो वो अपनी बहुत खुश थी यह दुबारा उनका आना हुआ, उद्घाटन में अमृता ने 5 करोड़ का डायमंड का हार पहना हुआ वही श्वेता महार उत्तराखंडी फोक सिंगर कोरियोग्राफर डांसर है और स्वर्णिका ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेस्टर भी है