Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में जन सुविधा शिविरों का सफल आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का तेजी से निस्तारण,

हल्द्वानी, 22 अगस्त 2025: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 47 एवं 48 में शुक्रवार को जन सुविधा शिविर का सफल आयोजन किया गया। वार्ड 47 में शिवकालीधाम मंदिर, पुष्प विहार (पार्षद आवास के पास) तथा वार्ड 48 में पलक बैंक्वेट हॉल, हल्द्वानी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 42 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। विद्युत विभाग ने 4 शिकायतों का तत्काल समाधान किया, जबकि पूर्ति विभाग में 17 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें नए राशन कार्ड बनवाने और नाम जोड़ने जैसी समस्याएँ शामिल थीं। जल संस्थान विभाग को 2 नई पानी की लाइन बिछाने संबंधी शिकायतें मिलीं, जिन पर नगर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, विवाह पंजीकरण के लिए 20 आवेदन और स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए।

विशेष रूप से भोटिया पड़ाव के दरोगा कम्पाउंड के समीप एक विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट न होने से अंधेरा रहता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी है। स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की है।

नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी और जनसहायक बताया और जिला प्रशासन को इसका श्रेय दिया। यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच प्रत्यक्ष संवाद को मजबूत करने तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान का प्रभावी माध्यम साबित हुआ है।

जारी इस श्रृंखला में आगामी 23 अगस्त 2025 को वार्ड 45 में पार्षद कार्यालय हल्द्वानी तथा वार्ड 46 में अमृता आश्रम हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर आयोजित होंगे।

यह पहल नागरिकों को अपनी समस्याएँ सीधे विभागीय अधिकारियों के सामने रखने और समयबद्ध समाधान प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page