उत्तराखण्ड
कृष्ण हॉस्पिटल में माइकोसर्जरी का हुआ सफल ऑपरेशन,
हल्द्वानी,,कृष्णा अस्पताल एंव रिसर्च सेन्टर, हल्द्वानी, जिला नैनीताल के निदेशक डा० जे० एस० खुराना ने जानकारी दी कि एक रोगी जिसके बाएं हाथ की मध्यमा और अनामिका उंगली पर गम्भीर चोट लगी थी और मरीज चोट लगने के 11 घण्टे बाद उगंली में बिना रक्त आपूर्ति के इलाज हेतु अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल के डा० मनोहर वैलूरी (एम.एस. एम.सी.एच.) वरिष्ठ परामर्शदाता प्लास्टिक, कॉस्मेटिक, सिर, माइकोवस्कुलर और मैक्सिलोफेशियल एंव प्लास्टिक सर्जरी टीम ने रक्त संचार को बहाल करने के लिए 5 घंटे की जटिल माइकोसर्जरी की जिसके परिणाम स्वरूप सर्जरी के 11 दिन बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उंगुलियों अब कियान्वत हैं जिन्हें कटने से बचा लिया गया है















