Connect with us

उत्तराखण्ड

शांति टेनिस एकेडमी, देहरादून में आल इंडिया इंडियन ट्री सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025 का सफल समापन,,

देहरादून, 21 दिसंबर 2025: उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन (यूटीए), देहरादून द्वारा शांति टेनिस एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय नेशनल लेवल इंडियन ट्री सीनियर्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता का संध्या काल में कृत्रिम दूधिया रोशनी के बीच सफल समापन हो गया।मुख्य अतिथि डॉ. राहुल (दंत रोग विशेषज्ञ) व यूटीए पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सर्वप्रथम डॉ. राहुल को यूटीए के सेक्रेटरी जनरल व टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विजेंद्र चौहान ने एसएसपी श्री नवनीत सिंह पौड़ी को सम्मान पत्रिका भेंट की। इसके बाद वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह रावत, वाइस प्रेसिडेंट (द्वितीय) मनोज गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी हेम कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष दिनेश नागपाल ने विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कीं।इस राष्ट्रीय स्तर की डबल्स प्रतियोगिता के चार संयुक्त आयु वर्ग (65+, 85+, 105+ व 125+) में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व उत्तराखंड से कुल 87 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहले राउंड से बाहर हुए खिलाड़ियों के लिए लकी डबल्स इवेंट भी खेला गया।फाइनल मैचों के परिणाम:65+ वर्ग: सचिन कुमार व लोकेश चुग (दोनों देहरादून) ने तुषार शर्मा व नवनीत सिंह (दोनों देहरादून) को टाई-ब्रेक में 7-5 से हराया।85+ वर्ग: तुषार शर्मा व प्रदीप वालिया (दोनों देहरादून) ने मोहित फोगाट (सोनीपत) व लोकेश चुग (देहरादून) को टाई-ब्रेक में 7-3 से पराजित किया।105+ वर्ग: पवन जैन (दिल्ली) व मोहित फोगाट (सोनीपत) ने हेम चंद सिंह निखुरपा (जम्मू) व विजेंद्र चौहान (देहरादून) को हराया।125+ वर्ग: मुकेश बजाज व शलज अग्रवाल (दोनों दिल्ली) ने अनिल अग्रवाल व मनोज शर्मा (दोनों दिल्ली) को 8-5 से हराया।लकी डबल्स फाइनल: संचित जैन (जयपुर) व कमल नयन बर्थवाल (देहरादून) ने घनानंद जुयाल व अर्जुन शर्मा (दोनों देहरादून) को 8-5 से पराजित किया।सभी वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को आकर्षक ट्रॉफियों के साथ कुल 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आयोजन को सफल बनाने में शांति टेनिस एकेडमी, 22 हाइट्स बूटिक स्टे, दंतकला, इंडियन ट्री व अस्थल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह में एसएसपी श्रीमती नवनीत सिंह (देहरादून), श्रीमती निखुरपा, राजीव नेगी व स्थानीय दर्शक उपस्थित रहे। अंत में टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल ने सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page