उत्तराखण्ड
चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन।
चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आज तीसरे दिन, 18 फरवरी 2024 को ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान(बैलपड़ाव) में सफलता पूर्वक समापन।
चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 के आज 18 फरवरी को आपिटमम टेनिस एकेडेमी(रावत फार्मस),चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल जनपद) में सफलतापूर्वक समापन हो गया। आज के समापन समारोह पर यूटीए, देहरादून के प्रेसिडैंट श्री एस0पी0सिंह,श्री डी0एन0एस0 बिष्ट, सेवानिवृत्त, महानिरीक्षक,सीआरपीएफ, श्री पी0 के0 वालिया रहे,साथ साथ जी0एल0साह वयोवृद्ध टेनिस खिलाड़ी, रिटायर्ड प्रोफेसर कुमांऊ विश्वविद्यालय,श्री देवेन्द्र सिंह रावत, निदेशक, आपटिमम टेनिस ऐकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव, अतिरिक्त आयकर आयुक्त सेवानिवृत्त, अईटीएफ मेरठ में डबल्स इवेंट में विजेता रहे लोकेश चुग व भारत के न0 1व विश्व में 52वे खिलाड़ी को भी ऊनके उत्कृष्ट खेल हेतु सम्मानित किया गया व सम्मान पट्टिका भी भेंट की गई। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आज निम्नानुसार फाइनल मैच खेले गए।
मैंस ओपन में ने रितुराज पटवाल ने सचिन को सिंगल्स इवेंट में 7-4 से ,डबल्स इवेंट में सचिन व लोकेश चुग की जोड़ी ने रितुराज पटवाल व अनिल धीमान को 7-2 से, 35+ के सिंगल्स इवेंट में रतन राय ने देवेन्द्र सिंह बिष्ट को 7-4 से, डबल्स इवेंट में लोकेश चुग व मनोज गुपता की जोड़ी ने रितेश शर्मा व राजेश कुमार को 7-2 से, 45+ सिंगल्स इवेंट में देवेंद्र सिंह बिष्ट ने ललित मोहन जोशी को 7-3 से ,डबल्स में रितेश शर्मा व ललित मोहन जोशी ने ट्राई ब्रेक में भास्कर साह व अमर जगाती को 6-8 से , 55+ के सिंगल्स इवेंट में हेम चंद सिंह निखुरपा ने अमित जोशी को 7-1 से व डबल्स में हेमचंद निखुरपा व धर्म वीर बघेल की जोड़ी ने हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद की जोड़ी को 7-3 ,65+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में एच0 एस0 बिष्ट ने ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट को 7-1 से तथा पी0के0वालिया व एस0पी0सिंह ने हेम कुमार पांडेय व एच0एस0बिषट की जोड़ी को 7-3 से हराया।आज के चार मैच फल्ड लाइट में खेले गए। प्रतियोगिता स्थल पर तकनीकी निदेशक जी0एल0साह, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह रावत, करनल राजेश ठाकुर, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ललित बेलबाल, आयकर आयुक्त श्री ठाकुर सिंह मोपवाल, जिला टेनिस एशोसियेशन नैनीताल के क्रमशः अध्यक्ष डाक्टर समीर वर्मा उपसचिव श्री अमर जगाती, संयुक्त सचिव श्री हर्षगोयल ,अक्षय साह, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मानस तिवारी आदि मौके पर उपस्थित रहे ।