उत्तराखण्ड
ऊंचापुल से तीनमूर्ति तक सड़क पर आवारा गौवंश से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
हल्द्वानी,,,ऊंचापुल से तीनमूर्ति तक जाने वाली सड़क वार्ड नं 41 एवं 42 की सीमा रेखा में पिछले कई महीनों से कम से कम 10 से 12 आवारा गौवंश लगातार भ्रमण कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार इन पशुओं के कारण छोटी-छोटी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है।
क्षेत्रवासियों द्वारा दोनों वार्डों के पार्षदों से इन जानवरों को गौशाला भिजवाने की कई बार निवेदन किया गया, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कल रात्रि लगभग आठ बजे जब हल्की बारिश हो रही थी, उस समय दो-तीन स्कूटी सवार इन पशुओं से टकराते-टकराते बचे। क्षेत्रीय विधायक का निवास भी इस मार्ग से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके इस तरफ से भी कोई पहल नहीं हो पा रही है।
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों को भी रोजाना जोखिम उठाकर सफर करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इन आवारा गौवंश को सुरक्षित गौशाला में भेजे एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करे।















