Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने कहा: सफाई कर्मचारियों के हितों की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम छोर तक पहुंचे

हल्द्वानी, – राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) भगवत प्रसाद मकवाना ने नगर निगम सभागार में आयोजित सफाई कर्मचारियों की बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे सफाई कर्मचारियों तक पहुँचाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हाथ से मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को समाप्त करने वाले एमएस एक्ट 2013 के तहत सफाई कर्मचारियों को मृत्यु या अपंगता पर आर्थिक सहायता दी जाती है।

उन्होंने नगर निगम, जल संस्थान और सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियों का बीमा कराया जाए और सेफ्टी किटें उपलब्ध करवाई जाएं। इसके अलावा, केंद्र सरकार की नमस्ते योजना के तहत सभी सफाई कर्मचारियों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए।

उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियों के लिए आयुष्मान और गोल्डन कार्ड बनवाएं जाएं, नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए और उनके आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुनर्वास योजना में अभी तक लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई और फौरन कैम्प लगाकर लाभ सुनिश्चित करने के आदेश दिये।

मकवाना ने स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों को उनका वेतन समय पर भुगतान किया जाना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नैनीताल बैंक के जीएम को लम्बे समय से कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये।

बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह राणा , लडीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी। अनमोल असवाल , डॉ. जे.एस. तितियाल, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती राहत मसीह सहित बड़ी संख्या में ,सफाई कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page