Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान ,

डॉ. अनिल कपूर डब्बू बोले – राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन व रोजगार में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धियां

हल्द्वानी, 8 नवम्बर 2025 (सूवि)।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में राज्य आन्दोलनकारियों के सम्मान समारोह आयोजित किए गए। हल्द्वानी तहसील का कार्यक्रम एम.बी.पी.जी. महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, हुकुम सिंह कुंवर तथा उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होना प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए गर्व और आत्मसम्मान का विषय है। राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन और रोजगार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य नीतिगत निर्णयों और कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलावों के साथ तेजी से विकास के नए आयाम छू रहा है।डॉ. डब्बू ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से आज उत्तराखंड का सपना साकार हुआ है। अब प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह राज्य के समग्र विकास में अपना योगदान दे।कार्यक्रम में हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के 336 सक्रिय राज्य आन्दोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राहुल शाह, रेखा कोहली, तहसीलदार कुलदीप पांडे, पूजा शर्मा सहित बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page