उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस में विवेचना लापरवाही पर एसएसपी ने की कड़ी कार्रवाई, चार अधिकारी नपें
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने 03 सितम्बर को जनपद के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष आयोजित किया, जिसमें लंबित विवेचना और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए चार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
आदेश कक्ष में विवेचनात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी विवेचक गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लें और सभी पोर्टलों पर मामलों को समुचित रूप से दर्ज करें। विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, न्यायालयों से जुड़े लंबित कार्यवाहियों का शीघ्र निस्तारण करने एवं केस डायरी सहित सभी दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए।
लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा एवं अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निलंबित किया गया। उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस और तारा सिंह राणा को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने सभी विवेचकों को चेतावनी दी कि आगे विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश कक्ष में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे समेत जिले के सभी विवेचक मौजूद रहे। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि अदालत में गवाही देने में लापरवाही बरतने या अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा















