Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में उबाल : योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड पर दूसरा दिन धरना, एसएसपी का घेराव,

नैनीताल । योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड को लेकर जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हत्या को 18 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज आंदोलन और तेज हो गया। बुद्ध पार्क में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा, जिसका नेतृत्व फौजी भुवन पाण्डेय और पहाड़ी आर्मी ने किया।

प्रदर्शनकारियों ने जिले में गुंडा राज खत्म करने और एसएसपी नैनीताल को बर्खास्त करने की मांग उठाई। नारेबाज़ी के बीच आक्रोशित जनता ने पुलिस प्रशासन को विफल करार दिया और आरोप लगाया कि न्याय मांगने वालों से अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा है।

इस बीच पहाड़ी आर्मी अध्यक्ष हरीश रावत के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की और कॉलर पकड़ने की घटना पर भी जमकर नाराजगी जताई गई। रावत ने सवाल उठाया –

“जनता पर लाठीचार्ज का आदेश क्यों दिया गया? जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन होगा।”

धरने में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं दीपा पाण्डेय, प्रेमा मेर, कविता जीना और अन्य वक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देवभूमि में महिलाओं और बच्चों तक की सुरक्षा खतरे में है और अपराधी खुले घूम रहे हैं।

इधर, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने आंदोलनकारियों को 2 दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।

धरने और घेराव में क्षेत्र के दर्जनों संगठन और सैकड़ों लोग शामिल रहे, जिन्होंने पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की और न्याय की मांग दोहराई।


इस तरह आंदोलन ने जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें आने वाले 48 घंटे पर टिकी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page