Connect with us

उत्तराखण्ड

फायरिंग से दहशत फैलाने वाले गैंग पर SSP नैनीताल की बड़ी कार्रवाई,

नैनीताल, बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त कार्रवाई की है। गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरोह का चार्ट तैयार किया और सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, उक्त गैंग लगातार मारपीट, फायरिंग, चाकूबाजी, जनता को डराना-धमकाना, लूटपाट जैसी गतिविधियों में संलिप्त था। इनके खिलाफ बेतालघाट थाना में FIR संख्या 12/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इससे पहले भी गैंग लीडर अमृतपाल और उसके साथी विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधों में नामजद रहे हैं, जिसमें हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट, जबरन वसूली आदि शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य लंबे समय से संगठित हो अपराध कर क्षेत्र में भय का माहौल बना रहे थे। SSP नैनीताल ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं मिलेगा और गुंडागर्दी पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page