Connect with us

उत्तराखण्ड

SSP नैनीताल ने किया कंट्रोल रूम में ‘तीसरी आंख’ से सुपर विजन CCTV मॉनिटरिंग का लिया जायजा, एसपी संचार को दिए निर्देश,,

हल्द्वानी,,,रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में नैनीताल पुलिस हाई-अलर्ट पर है, जहां SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी मैदान में उतरकर फ्रंटलाइन नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर बनभूलपुरा क्षेत्र की CCTV मॉनिटरिंग की बारीकी से समीक्षा की

तीसरी आंख के घेरे में बनभूलपुराSSP ने ‘तीसरी आंख’ तकनीक से क्षेत्र की पल-पल की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था पर सूक्ष्म नजर रखी। एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल को बनभूलपुरा में CCTV कैमरों को 24 घंटे दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए।

कंट्रोल रूम कर्मियों को संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट रहने और रिपोर्ट करने को कहा गया। पुलिस की पूरी तैयारीरेलवे अतिक्रमण के संभावित निर्णय को देखते हुए पुलिस मैदान और कंट्रोल रूम दोनों मोर्चों पर सतर्क है। SSP का संदेश स्पष्ट है कि किसी भी स्थिति से निपटने को बल तैयार रहें।

यह कदम जनता को कानून-व्यवस्था पर भरोसा दिलाने के लिए उठाए गए हैं।मीडिया सेल, जनपद नैनीताल

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page