Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने किया बनभूलपुरा कोतवाली और मल्ला काठगोदाम चौकी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण,

निर्माण कार्य समयबद्ध व सुरक्षा मानकों के अनुसार पूर्ण करने के दिए निर्देश,

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने गुरुवार को निर्माणाधीन कोतवाली बनभूलपुरा एवं मल्ला काठगोदाम पुलिस चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और भवन मानकों का बारीकी से अवलोकन किया।एसएसपी ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा मानकों, निर्माण मापदंडों तथा निर्धारित समयसीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, भवन मानचित्र तथा स्थल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार सुझाव भी दिए।निरीक्षण के दौरान एसपी संचार नैनीताल श्री रेवाधर मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, प्रभारी थाना बनभूलपुरा सुशील चंद्र जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता अस्थायी निर्माण इकाई (मु), उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून के जयक पांडे, वर्क सुपरवाइजर श्री अरविंद चमोली, प्रधान लिपिक हेमचंद्र सती, भवन लिपिक श्रीमती दीपा, पीआरओ श्रीमती हेमा ऐठानी सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page