Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी का किया निरीक्षण,,

अधीनस्थों को कार्यदक्षता बढ़ाने एवं प्रभावी कार्यप्रणाली विकसित करने के निर्देश

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बीती शाम पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालयों एवं शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता और दक्षता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसपी हल्द्वानी कार्यालय, एसपी क्राइम कार्यालय, सीओ कार्यालय, वाचक शाखा, अभिसूचना, ऑपरेशन शाखा, पीआरओ शाखा, सिंगल विंडो, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, मोबाइल एप, मॉनिटरिंग सेल, साइबर सेल, सिटी कंट्रोल रूम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष तथा डायल 112 कार्यालयों का अवलोकन किया गया।एसएसपी ने विभिन्न शाखाओं में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों से सम्पादित कार्यों की जानकारी ली तथा रजिस्टरों, पोर्टलों और प्लेटफार्मों में डाटा एंट्री की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में अभिलेखों का सही रखरखाव, डाटा अद्यतन, उपकरणों के सुव्यवस्थित उपयोग एवं स्टाफ की कार्यकुशलता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एसपी हल्द्वानी, एसपी संचार एवं शाखा प्रभारी अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा।महिला एवं पुरुष शौचालयों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को दिए गए।एसएसपी ने सिटी कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कमांड कंट्रोल रूम, डायल 112 एवं पुलिस संचार शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसपी संचार को निर्देशित किया कि कैमरा रिकॉर्डिंग कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखी जाए तथा प्रमुख चौराहों व स्कूलों के खुलने-बंद होने के समय यातायात व्यवस्था पर पैनी निगरानी रखी जाए।उन्होंने डायल 112 की प्रतिक्रिया समय को न्यूनतम करने और असहाय पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता देने के निर्देश दिए। वहीं साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण और नियमानुसार डेटा अद्यतन करने को कहा।जनसुविधा केंद्र के निरीक्षण के समय एसएसपी ने जनता के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया।इस अवसर पर एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा, वाचक पूरन राम आगरी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट, प्रधान लिपिक हेम चंद्र सती तथा पीआरओ हेमा ऐठानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page