उत्तराखण्ड
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने फोन पर आई फरियाद का मानवता के आधार पर लिया संज्ञान,,
चंदन हॉस्पिटल के संचालक ने मृतिका का शव देने से किया इनकार तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लगाई लताड़ ,,तो दिया परिजनों को शव,,
हल्द्वानी ,,,हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर संचालक द्वारा पैसे जमा न करने पर शव देने से किया इनकार पीड़ित की व्यथा सुन भावुक हुए एसएसपी, परिजनों को दिलाया मृतका का शव अस्पताल संचालक को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायतदिनांक 03.01.2026 की रात्रि में श्री नन्दन विरौड़िया पुत्र स्व. डूंगर सिंह बिरौड़िया, निवासी गोलना करड़िया धारानौला अल्मोड़ा ने एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी को फोन कर अपनी पत्नी श्रीमती सीमा बिरौड़िया को बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रेफर कर चन्दन अस्पताल हल्द्वानी लाने तथा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर हॉस्पिटल संचालक द्वारा पैसों की मांग को लेकर मृतका का शव न देने के संबंध में अवगत कराया।उन्होंने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उपचार हेतु 57 हजार रुपये पहले ही दे चुके हैं, फिर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा 30 हजार की मांग करते हुए बॉडी देने से इनकार किया जा रहा है। धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार हेतु बॉडी दिलाने का अनुरोध किया गया।पीड़ित की व्यथा सुन एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी हल्द्वानी श्री अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस द्वारा तत्काल चंदन हॉस्पिटल पहुंचकर मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कराया तथा मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कराया। साथ ही चंदन हॉस्पिटल के प्रबंधक को मानवता पाठ पढ़ाया एवं इस कृत को ध्यान रखते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई। मीडिया सैल नैनीताल पुलिस

























