Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने थाना चोरगलिया एवं काठगोदाम के नवीन आवासीय भवनों का किया स्थलीय निरीक्षण,

नैनीताल, 20 नवंबर 2025: डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी नैनीताल ने आज थाना चोरगलिया और काठगोदाम में स्थित द्वितीय श्रेणी के छह-छह नवीन आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवनों के कमरों, रसोईघर, बाथरूम और छतों के निर्माण कार्यों में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित कार्यदाई संस्था और थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए।एसएसपी ने आग सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवीन भवनों के तीसरे तल में दो फायर एक्सटिंग्विशर लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा, बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए। भवनों में पानी रिसाव की निरंतर जांच करते हुए कमियों को ठीक करने का निर्देश भी दिया गया।निरीक्षण के दौरान, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, थाना प्रभारियों, सहायक अभियंता अस्थाई निर्माण इकाई, उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिकारी तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह निरीक्षण भवन निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए किया गया है।एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी है कि कमियों को तत्काल दूर किया जाएगा और कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।��

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page