Connect with us

उत्तराखण्ड

टेंडर प्रक्रिया में दबंगई पड़ी भारी: SSP मंजुनाथ टीसी ने लिया तत्काल संज्ञान,,

रामनगर पुलिस ने की सख्त कार्यवाही रामनगर: PWD विभाग के टेंडर आवंटन में दबंगई और गुंडागर्दी का प्रयास भारी पड़ा। दयाल सिंह पन्नू निवासी बैलपाड़व समेत सात व्यक्तियों ने टेंडर प्रक्रिया को बाधित कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन इस मामले की सूचना SSP नैनीताल मंजुनाथ टीसी को मिलते ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने सातों आरोपियों के वाहनों को सीज किया और दयाल सिंह पन्नू के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया। इसके दुरुपयोग की आशंका पर रिवॉल्वर जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।SSP मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी टेंडर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दबाव या दहशत फैलाने वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्रवाई के दायरे में आएंगे।हिरासत में लिए गए सातों आरोपियों के नाम हैं: सज्जन सिंह, दयाल सिंह पन्नू, नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, विक्की सिंह, सुखराज सिंह और सरदूल सिंह, जो सभी बन्नाखेड़ा के निवासी हैं।पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल तालिब शामिल थे।यह कार्रवाई अधिकारियों द्वारा सरकारी प्रक्रिया में प्रभावी निगरानी और कानून व्यवस्था कायम रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page