Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रपति के नैनीताल प्रवास पर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी03 व 04 नवम्बर को भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित,,

नैनीताल। भारत के माननीय राष्ट्रपति के आगामी दो दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम (दिनांक 3 एवं 4 नवम्बर 2025) के दौरान सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इस अवधि में हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली व भीमताल मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।3 नवम्बर को रहेगा यह प्रबंधप्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से वर्जित रहेगी।हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन कालाढूंगी या रामनगर मार्ग से रवाना होंगे।नैनीताल से रामनगर, काशीपुर व बाजपुर की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट किया गया है जबकि हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को भवाली–भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।भवाली और भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन भीमताल मार्ग से हल्द्वानी की ओर संचालित होंगे।4 नवम्बर को यह रहेगा ट्रैफिक रूटप्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भवाली/भीमताल मार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।अल्मोड़ा, बागेश्वर और समीपवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों से भवाली या कैंचीधाम की ओर आने वाले वाहनों को क्वारब पुल से डायवर्ट कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।रानीखेत की ओर से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जाएगा।पिथौरागढ़ व चम्पावत दिशा से आने वाले वाहनों को धारी–खुटानी–भीमताल मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया पर रोका जाएगा।
अतिआवश्यक स्थिति में अल्मोड़ा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से कालाढूंगी या रामनगर मार्ग से तथा पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर जाने वाले वाहनों को टनकपुर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में इनावर्जन रूट्स का पालन करें ताकि राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की यातायात बाधा उत्पन्न न हो और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page