उत्तराखण्ड
हरिद्वार जिला कारागार में यूओयू का विशेष अध्ययन केंद्र शुरू,,
हरिद्वार। रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के तहत जिला कारागार हरिद्वार में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का विशेष अध्ययन केंद्र खुल गया। इस ऐतिहासिक कदम से कैदियों को जेल में रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।यूओयू के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट और वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समारोह में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी सहित अधिकारी मौजूद रहे।शिक्षा से कैदियों का पुनर्वासकुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि मुक्त शिक्षा वंचितों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। जेल में कैदी भी अब डिग्री ले सकेंगे, जो उनके जीवन को नई दिशा देगा।जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने इसे हर व्यक्ति का अधिकार बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय का आभार जताया। कुलसचिव डॉ. भट्ट ने वंचित वर्गों के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।उपलब्ध पाठ्यक्रम और उत्साहडॉ. बनकोटी के अनुसार, कैदी यूओयू के विभिन्न कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी जेलर श्वेता जोशी, अधिकारी और सैकड़ों कैदी शामिल हुए। कैदियों में जोश दिखा।यह कदम पुनर्वास और समान शिक्षा का प्रतीक है।













