उत्तराखण्ड
सैनिकों ने जताई नाराजगी, कहा—सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के हितों पर दिखाए गंभीरता,,
हल्द्वानी। शहर की रजत जयंती समारोह के अवसर पर शुक्रवार को हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर नारियों, वीर वधुओं और देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाने वाले सैनिकों के योगदान को गौरवपूर्ण शब्दों में याद किया गया।वीर नारियों और वीर वधुओं का हुआ सम्मान समारोह में विभिन्न शहीदों की वीर नारियों एवं वीर वधुओं को शाल व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि सैनिक और उनके परिवार देश की असली प्रेरणा हैं, जिनके बलिदान से भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। शहीदों के परिजनों ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए और देशभक्ति से भरपूर भावनाएं व्यक्त कीं।असंतुष्ट दिखे कई सैनिक हालांकि, समारोह में शामिल कई सैनिकों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और सरकारी रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि जिस तरह एक सैनिक सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करता है, उसी समर्पण के साथ सरकार को भी उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।सैनिकों ने कहा कि वे जब भारत माता की सेवा के लिए घर-परिवार से दूर सीमाओं पर डटे रहते हैं, तो कई बार अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद या शहादत के उपरांत उनके परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं में पर्याप्त गंभीरता नहीं दिखाई जाती।राजनीतिक भागीदारी की भी उठाई मांग कार्यक्रम में उपस्थित कुछ पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज वार्ड से लेकर पंचायत और विधानसभा स्तर तक सरकार को सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उनका कहना था कि आम जनता के विश्वास से जीतकर आने वाले कुछ सैनिकों को भी शासन-प्रशासन में उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है ।एक सैनिक ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार आयोजित सैनिक सम्मान समारोह का निमंत्रण तक उन्हें नहीं मिला, जबकि वे पहले भी समाजसेवा और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को फौजियों को राजनीति में आरक्षण देने पर विचार करना चाहिए, ताकि वे देश और समाज के विकास में अपनी भूमिका और मजबूती से निभा सकें।नागरिकों ने जताई श्रद्धाइस अवसर पर नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया और उनके परिवारों का अभिवादन किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।






















