उत्तराखण्ड
भावभीनी विदाई: राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी की वरिष्ठ सहायक श्रीमती शशिबाला आर्य सेवानिवृत्त,
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में वरिष्ठ सहायक के रूप में वर्षों तक सेवा देने वाली श्रीमती शशिबाला आर्य को शनिवार, 30 अगस्त 2025 को एक भावभीनी विदाई समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती आर्य के समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी की सराहना की गई।
डॉ. जोशी ने बताया कि श्रीमती आर्य ने 19 जुलाई 1999 से अपने कार्यकाल के दौरान संस्थान की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने समर्पित सेवाभाव के कारण वह सभी के लिए प्रेरणास्पद रहीं। उन्होंने कहा कि श्रीमती आर्य के साथ काम करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।
विदाई समारोह में राजकीय मेडिकल कॉलेज के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने श्रीमती आर्य को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने इस अवसर पर उनकी सेवाओं को यादगार बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आलोक उप्रेती, जनसंपर्क अधिकारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि इस विदाई के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज एक समर्पित और निष्ठावान सदस्य को विदा कर रहा है, जिनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।















