उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह दिवसीय अवकाश घोषित,,
नैनीताल, 4 जनवरी 2026: जनपद नैनीताल में घने कुहासे और शीतलहरी की निरंतर स्थिति से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के दृष्टिगत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 से 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया गया।जिला मजिस्ट्रेट का आदेशजिला मजिस्ट्रेट ललित मोहन रयाल ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त अवधि में केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे।अभिभावकों को सूचना के निर्देशजिला कार्यक्रम अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक तत्काल सूचना पहुंचाने के आदेश दिए गए। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और शिथिलता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।,,























