Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल से सिख प्रति निधि मंडल ने की भेंट, गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति में किया नमन,,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

देहरादून, राजभवन। मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से स्थानीय सिख प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति के अवसर पर राज्यपाल को गुरु साहिब का चित्र भेंट किया तथा गुरु परंपरा की दिव्य विरासत का भावपूर्ण वंदन किया।इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय साहस, शहीदी, त्याग, मानवता-समर्पित विचारधारा एवं राष्ट्रहित में उनके अप्रतिम योगदान का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति में प्रकाश पुंज के समान है, जिसमें सेवाभाव, करुणा, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, राष्ट्रीय चेतना और मानवता के उच्चतम मूल्य निहित हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबानों की शिक्षाएँ समयातीत हैं और संपूर्ण विश्व को मानव कल्याण की दिशा में प्रेरित करती रहती हैं।भेंट के दौरान सिख प्रतिनिधिमंडल में बलजीत सोनी, गुरप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह आनंद, हरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, रमन चड्ढा, रविंदर पाल सिंह बेदी, एडवोकेट योगेश सेठी एवं एडवोकेट संजय चावला उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page