उत्तराखण्ड
उद्योगपति सतवंत सिंह के जन्म दिवस पर शुभकामनाओं की बौछार हल्द्वानी।
क्षेत्र के प्रख्यात उद्योगपति सतवंत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहरभर में विभिन्न स्थानों पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। सामाजिक संगठनों, व्यापारियों तथा शुभचिंतकों ने उनके निवास व कार्यालय में पहुंचकर दीर्घायु और निरंतर सफलता की कामना की।इस अवसर पर सतवंत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के आर्थिक विकास और युवाओं के रोजगार सृजन के लिए उद्योगों का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही उद्योग जगत प्रगति कर रहा है और भविष्य में भी नए अवसरों को सृजित किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही समाजसेवा और औद्योगिक क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई।स्थानीय व्यापार मंडल, सामाजिक संस्थाओं तथा नगर के उद्योग प्रतिनिधियों ने भी शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके स्वस्थ, दीर्घ एवं सफल जीवन की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।
















