उत्तराखण्ड
जनता त्रस्त,अधिकारी मस्त: शास्त्री फार्म कालोनी में एक माह से जल संकट से अधिकारी बेखबर
हल्द्वानी, 27 जनवरी 2026:एक तरफ सरकार हर घर नल हर घर जल का नारा दे रही है लेकिन शास्त्री फार्म कालोनी के निवासियों ने उत्तराखण्ड जल संस्थान के सहायक अभियंता को एक शिकायती पत्र लिखकर पेयजल आपूर्ति की गम्भीर समस्या का समाधान करने के लिए कई बार मौखिक एवं पत्राचार भी किया जा चुका लेकिन इन अधिकारियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि शिकायती पत्र को फ़ाइलों के माध्यम से अधिकारी की टेबल पर पहुंचता है तब तक हाहाकार मच जाता है इससे ये प्रतीत होता है। जब तक जनता आंदोलन के लिए बाध नहीं होती है तभी अधिकारी इसको समस्या को नहीं समझते हैं। पिछले एक माह से कालोनी में पानी का एक बूंद भी नहीं आ रहा है।निवासियों के अनुसार, प्रारम्भ में कालोनी में मात्र 7 घर थे, लेकिन अब 22 परिवार यहाँ रह रहे हैं। बढ़ती आबादी के कारण पुरानी और छोटी जल लाइन पर्याप्त पानी नहीं पहुँचा पा रही है। लाइन में कचरा फंसने की समस्या के बाद छोटी लाइन डाली गई थी, किन्तु यह भी अपर्याप्त साबित हो रही है। इस दौरान चन्द्र दत्त पाठक शेखर तिवारी , विनय महाजन संगीता पूजा भट्ट प्रेमा जोशी, विनता बजेठा प्रमोद पाण्डे समेत सभी निवासियों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र में कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर नाराजगी जताई है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र पुरानी लाइन ठीक नहीं की गई या नई पर्याप्त क्षमता वाली लाइन नहीं बिछाई गई, तो स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करने को बाध्य होंगे।जिसको जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी इस बाबत ।जल संस्थान के सहायक अभियंता ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ,,,
























