Connect with us

उत्तराखण्ड

शहीद सम्मान यात्रा 2.0 पहुँची डीडीहाट के दुपतड़ गाँवशहीद सूबेदार राम सिंह के घर-आंगन की मिट्टी संग्रहित, सैन्य धाम,

शहीद सम्मान यात्रा 2.0 पहुँची डीडीहाट के दुपतड़ गाँवशहीद सूबेदार राम सिंह के घर-आंगन की मिट्टी संग्रहित, सैन्य धाम,देहरादून में होगी स्थापित,

पिथौरागढ़, 29 सितम्बर 2025।शहीद सम्मान यात्रा 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की टीम शहीद सूबेदार राम सिंह के पैतृक गाँव दुपतड़ (चौपाटी), तहसील डीडीहाट पहुँची। इस अवसर पर शहीद के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी को सम्मानपूर्वक एकत्र कर ताम्र कलश में संग्रहित किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पिथौरागढ़ कर्नल करम सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त) ने किया। इस मौके पर आनरेरी नायब सूबेदार चन्दन सिंह जेठी, आनरेरी नायब सूबेदार हिरेंद्र सिंह, कल्याण कार्यकर्ता, सूबेदार भीम सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि तथा हवलदार महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे। तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्या, ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह कन्याल, चार विकास खंडों के अधिकारी-कर्मचारी, सैनिक संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटिया, कैप्टन शेर सिंह चुफाल, कैप्टन हरीश सिंह महर, कैप्टन विजेन्द्र सिंह सहित 30 पूर्व सैनिक, 25 एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय ग्रामीण एवं शहीद परिवारजन ने भी सहभागिता दर्ज की।सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त) ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शहीदों के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की जा रही है। इस मिट्टी को आगामी शहीद सम्मान समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा तथा उसके बाद सैन्य धाम, देहरादून में पूर्ण सम्मान के साथ स्थापित किया जाएगा।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस यात्रा के दौरान शहीद सूबेदार राम सिंह की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page