उत्तराखण्ड
सड़क सुरक्षा माह में आयोजित गोष्ठी एवं चालक दिवस समारोह आयोजित किया गया,,,
हल्द्वानी,,केंद्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंडलीय प्रबंधक (संचालन), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी के साथ सड़क सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।गोष्ठी में चालक दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चालकों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा राहवीर योजना, ई-डिटेक्टिंग एवं कैशलेस योजना के लाभों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की गई। अंत में, मंडलीय प्रबंधक महोदया को सड़क सुरक्षा कैलेंडर भेंट किया गया।यह आयोजन सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। इस दौरान ए आर टो संचालन ने बताया कि वाहनों चालकों को इस दौरान यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया,एवं कार्यशाला में नियमों की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ,


























