Connect with us

उत्तराखण्ड

इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता संपन्न,,

दौलतपुर (गौलापार), 8 मई 2025:
इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर गौलापार में देवभूमि सहोदय संस्था के तत्वावधान में स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कवयित्री डॉ. सुमन बुढ़लाकोटी और श्री गौरव त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसे कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में विभाजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं और विचारों को सृजनात्मक अभिव्यक्ति दी।परिणाम इस प्रकार रहे:कनिष्ठ वर्ग:
प्रथम स्थान – राधिका चौधरी (दून कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी)
द्वितीय स्थान – दिया पंत (व्हाइट हॉल स्कूल, हल्द्वानी)
तृतीय स्थान – प्रियांशु गुरुरानी (यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी)वरिष्ठ वर्ग:
प्रथम स्थान – देवेश (यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी)
द्वितीय स्थान – कर्तिकेय डालाकोटी (व्हाइट हॉल स्कूल, हल्द्वानी)
तृतीय स्थान – आकृति जोशी (ग्रेट मिशन स्कूल, हल्द्वानी)मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की और कविता लेखन को और निखारने के लिए प्रेरक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कविता व्यक्ति की आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति का सुंदर माध्यम है।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाध्यापिका राधा ऐठानी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। मंच संचालन ममता जोशी ने किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page