उत्तराखण्ड
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, जल्द सुनिश्चित होंगी बुनियादी सुविधाएं,
:रामनगर, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में रामनगर ब्लॉक सभागार में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों की समस्याओं पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम वर्ग तक पहुंचाना है। अधिकारियों को गंभीरता से जनता की समस्याओं का समाधान करना होगा। बैठक के बाद मुकेश कुमार ने सुंदरखाल, लेटी चौपड़ा तथा रामपुर ग्राम का दौरा कर निवासियों से संवाद किया। सुंदरखाल में लगभग 500 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिन्हें जल्द बिजली और पेयजल की सुविधा दी जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन योजनाओं से वंचित गरीब लोगों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो घर-घर जाकर लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे।अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समस्याओं के आवेदन-पत्रों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करें और आयोग को सूचित करें। बैठक में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
















