उत्तराखण्ड
एसबीआई का अन्नदाता उत्सव: किसानों का सम्मान और सशक्तिकरण,,
हल्द्वानी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 8 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक 15 दिवसीय अन्नदाता उत्सव का भव्य आयोजन किया, जो राष्ट्रीय किसान दिवस पर केंद्रित है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य किसानों का सम्मान करना, बैंक और किसानों के बीच सीधा संवाद बढ़ाना तथा इस दौरान उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। देशभर की 15,000 से अधिक ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी शाखाओं में ग्राम चौपाल, जागरूकता शिविर तथा एग्री एचएनआई कस्टमर मीट्स आयोजित हो रहे हैं। एवं रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जाता है,उनका सीधा कहना कि बैंक आपकी सेवा सदैव तत्पर है एवं सीधा ग्राहक से जोड़ना है
ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान उत्सव के दौरान ग्राम चौपालों में किसानों को क्रेडिट मॉनिटरिंग अवेयरनेस, साइबर सुरक्षा, धोखाधड़ी से बचाव तथा प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है
उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि बैंक स्तर से चयनित एग्री क्लस्टर्स और 101 फोकस जिलों में प्रगतिशील किसान, एफपीओ, एग्री उद्यमी तथा फूड प्रोसेसर्स से सीधा संवाद हो रहा है। इन कार्यक्रमों से किसानों को उत्पादक से प्रोसेसर बनने की दिशा में प्रेरणा मिल रही है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।
प्रमुख सरकारी योजनाओं में एसबीआई की भूमिका एसबीआई AIF, PMFME, PM कुसुम, किसान समृद्धि ऋण तथा e-NWR फाइनेंसिंग जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रहा है।
एग्री एवं फूड एंटरप्राइज लोन से भंडारण, प्रोसेसिंग तथा कोल्ड चेन को बढ़ावा मिल रहा है, जबकि 80,000 से अधिक बीसी-सीएसपी टचपॉइंट्स से 2 करोड़ कृषि ग्राहकों को डिजिटल कैसीसी तथा रिलेशनशिप मैनेजर्स के माध्यम से तेज ऋण सुविधा उपलब्ध हो रही है।,,











