उत्तराखण्ड
देहरादून में सरदार पटेल मंडल की सेवा पखवाड़ा-2025 कार्यशाला सम्पन्न,
अजय सिंह देहरादून
देहरादून, 10 सितम्बर। देहरादून महानगर के सरदार पटेल मंडल के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा-2025 के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला कांवली रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में महानगर मंत्री मोहित शर्मा, मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, एवं सेवा पखवाड़ा महानगर संयोजक सुरेंद्र राणा उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य आगामी सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की तैयारी और रणनीति बनाना था, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम प्रमुख हैं। आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से इसे एक जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। मोहित शर्मा ने सेवा, संस्कार और समर्पण को अपनाने पर जोर दिया। विधायक सविता कपूर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और स्वच्छता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए लक्ष्यसिद्धि के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर मंडल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पार्षद भी उपस्थित रहे। सभी ने सेवा पखवाड़ा को सफल और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।








