Connect with us

उत्तराखण्ड

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,,

रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं14 जून 2025, शनिवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल सभा भवन निकट रामा मंदिर, कोसी रोड, रामनगर में रामनगर / हल्द्वानी , 12 जून 2025 – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से पुरे विश्वभर में ‘मानव एकता दिवस’ के उपलक्ष पर रक्तदान शिविरों व सतसंग का आयोजन को भारत वर्ष में होता है। यह दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इसी क्रम में संत निरंकारी मंडल एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में 14 जून 2025, शनिवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल सभा भवन निकट रामा मंदिर, कोसी रोड, रामनगर में होना निश्चित हुआ हैl जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए संत निरंकारी मण्डल रामनगर के मुखी श्री वृक्षा राम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूचे विश्व के विभिन्न स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून को दिन शनिवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री अग्रवाल सभा भवन निकट रामा मंदिर, कोसी रोड, रामनगर में आयोजित किया जायेगा I जिसमें मानवता की भलाई हेतु रक्तदाता, रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने हेतु रामदत्त जोशी राजकीय चिकित्सालय रामनगर एवं सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक की टीमें सम्मिलित होंगी। उसी स्थान पर सत्संग एवं रक्तदान का कार्यक्रम आयोजन भी किया जायेगा। जिसमे रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, , लाल कुआं , भवाली, कालाढूंगी एंव आसपास के निरंकारी भक्त व शहर के गणमाननीय लोग उपस्थित होकर रक्तदान करेंगे व् गुरु कि शिक्षाओं का लाभ प्राप्त करेगे Iअंत में उन्होंने शहर वासियों से अपील की इस विशाल रक्तदान शिविर व सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदाताओं को अपने शुभाशीष प्रदान करें और कार्यक्रम को सफल बनाये

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page