Connect with us

उत्तराखण्ड

लखनऊ से प्रारंभ होगी साहिब श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा।।माननीय मुख्यमंत्री आवास में होगा यात्रा का स्वागत एवं सजेगा कीर्तन दरबार ,,


लखनऊ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस को समर्पित मुख्यमंत्री आवास में होगा इस दौरान यात्रा का स्वागत एवं कीर्तन दरबार सजेगा।।, भाजपा नेता सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी अपने विचार से गुरु महाराज जी को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे।।
दिनांक 12 एवं 13 जुलाई को प्रस्तावित है यह यात्रा।।

गुरुद्वारा साहिब नाका हिंडोला लखनऊ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की अगवाई में माननीय मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी संदेश यात्रा।।
उत्तर प्रदेश के सिख प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त प्रयासों के फल स्वरुप यह यात्रा सुनिश्चित की गई।।
लखनऊ से उन्नाव, कानपुर, इटावा, टूंडला, फिरोजाबाद आदि पड़ावों से होते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा, जहां गुरु महाराज जी को गिरफ्तार किया गया था एवं नजर बंद कर 9 दिन रखा गया था, पहुंचेगी एवं रात्रि विश्राम करेगी।।
दिनांक 13 जुलाई को प्रातः आगरा में कीर्तन दरबार सजेगा।।
आगरा से यात्रा गुरुद्वारा साहिब शीशगंज जहां गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी ने शीश बलिदान किया था, हेतु प्रस्थान करेगी।।
शाम को कीर्तन दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया है।।
गुरुद्वारा साहिब नाका हिंडोला की प्रबंध समिति का विशेष तौर से आभार।।
गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा समिति के प्रतिनिधि गण सरदार अवतार सिंह छाबड़ा, सरदार मनदीप सिंह , सरदार रमिन्दर सिंह रिंकू ,सरदार अजीत सिंह छाबड़ा तथा लखनऊ के समस्त सिख समाज के प्रतिनिधियों का हृदय से आभार।।
विशेष आभार लखनऊ उन्नाव कानपुर इटावा आगरा की प्रबंधक कमेटी का।।
दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों का और सिख समाज के वरिष्ठतम प्रतिनिधि आदरणीय मनजिंदर सिंह सिरसा का समस्त प्रबंधन हेतु हृदय से आभार।।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page