उत्तराखण्ड
साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी व भाई सती दास जी के 350वे शहीदी दिवस को समर्पित सहज पाठ आरंभता,,
हल्द्वानी सिख यूथ समूह साद संगत एवं गुरु नानक पूरा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन कराया जा रहा है
जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी अते तीनों गुरसिखा दा शहीदी दिवस नवम्बर 2025 को संपन्न होना है
इस उपलक्ष्य में 7.5.25 नू शाम 8.45 ते गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा मेंसहज पाठ आरंभता समागम* होन जा रेहा है जी। जिसकी संपूर्णता 15 नवम्बर नू श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में वडे उपराले के साथ होवेगी जी।
रोजाना 7 अंग गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा विखे सवेरे 8 तू 8.20 तक संगती रूप में आयोजित होयेंगे ।
इसी उपलक्ष्य में कल 7 मई की शाम को विशेष रूप से पंथ के महान कीर्तनीय भाई साहब भाई जगजीत सिंह जी बाबहियां जी विशेष रूप से संगत को निहाल करेंगे इस उपरांत विशाल लंगर भी लंगर हॉल में संगत को वितरित किया जाएगा। इस दौरान
सिख यूथ के रमन साहनी, संप्रीत आजमानी, बन्नी चंडोक, हरप्रीत नागपाल, बबलू कुकरेजा, जगजीत सेठी, जसबीर गोल्डी पवन सेठी, विप्सी चंडोक मनलीन कोहली अमन आनंद आदि लोग उपस्थित थे
