उत्तराखण्ड
सागर चंद्र कोहली बने राष्ट्रीय क्रीड़ा, कला एवं संस्कृति मंच के कुमाऊं प्रांत अध्यक्ष,
हल्द्वानी (नैनीताल), नरेन्द्र मोदी विचार मंच – मिशन न्यू इंडिया से संबद्ध राष्ट्रीय क्रीड़ा, कला एवं संस्कृति मंच ने श्री सागर चंद्र कोहली को उत्तराखंड प्रदेश के कुमाऊं प्रांत का प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह आदेश संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल वेद द्वारा जारी किया गया है।पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री कोहली तन, मन, धन और जीवन से भारत के पुनर्निर्माण में निष्ठा, प्रमाणिकता और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।निर्मल वेद ने अपने बयान में कहा कि सागर चंद्र कोहली जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के जुड़ने से संगठन का मिशन “नव भारत” और सशक्त समाज निर्माण का संकल्प और गति पकड़ता है। मंच ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इस नियुक्ति की प्रतिलिपि संगठन के केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयोजक, महामंत्री संगठन, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को प्रेषित की गई है। इस दौरान नारायण पाल हरीश पांडे चरणजीत सिंह सेठी अमरजीत सिंह रेखी बलजीत सिंह आनंद विनय खुल्लर प्रेम मदान लक्की चड्ढा अमरजीत सिंह सेठी आदि लोगों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
















