Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुये आतंकवादी हमले में मृतकों के प्रति शोक श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति संवेदना भाकपा(माले) द्वारा व्यक्त की गई।


रुद्रपुर के महाराजा रणजीत सिंह पार्क में एकत्रित होते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान शहर सचिव अमनदीप कौर ने कहा कि आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुये हैं. हम इस जघन्य घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं और मृतकों के प्रति संवेदना एवं उनके ​परिजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं.
इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं.
भाजपा के जम्मू एवं कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावे पूरी तरह गलत हैं. मिलिटरी की भारी उपस्थिति के बावजूद आतंकी घटनायें रुक नहीं रहीं. मोदी सरकार द्वारा वहां की लोकतांत्रिक आवाजों का दमन करने की रणनीति और आक्रामक बयानबाजी इस राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने में नाकाम रही है.
हमें इस दुखद घटना का इस्तेमाल कर युद्धोन्मादी और साम्प्रदायिक दुष्प्रचार फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहना होगा. इस कठिन समय में जरूरी है कि सभी लोग ऐसी विभाजनकारी ताकतों की राजनीति को एकताबद्ध होकर नाकाम करें.

शोक सभा में अमनदीप कौर, ज्ञानी सुरेन सिंह, ललित मटियाली, अनिता अन्ना, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, हीरा सिंह आदि मौजूद थे।
ललित मटियाली

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page