उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जीआईसी कालाढूंगी में किया गया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हलद्वानी , गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (हल्द्वानी) परिवहन विभाग के द्वारा जीआईसी कालाढूंगी में सड़क सुरक्षा विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा , मार्ग संकेतक और यातायात नियमों आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में वृद्धि होती जा रही है और इसके कारण बड़ी संख्या में लोग असामयिक मृत्यु का शिकार हो रहे हैं जो कि बहुत चिंतनीय है । इसके लिए हमें स्वयं से पहल करते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और सड़क सुरक्षा विषयक उपायों का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। चारपहिया वाहन संचालन करते समय सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन के संचालन के दौरान हेलमेट का प्रयोग , वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करने, मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाने, नाबालिकों के द्वारा वाहन संचालित न करने, स्टंट न करने तथा मार्ग नियमों का अनुपालन करने के संबंध में जानकारी प्रदान की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलाई गई । इस अवसर पर जीआईसी कालाढूंगी के प्रधानाचार्य एके सिंह , अध्यापक ग़ण , छात्र छात्राएं एवं परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट व पुष्कर आदि उपस्थित रहे।