उत्तराखण्ड
सड़क सुरक्षा माह: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा एवं शिक्षा के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक,,
धौलखेड़ा, 24 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और नुक्कड़ नाटक में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंगवान ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल का पालन तथा राहगीर योजना के महत्व पर जोर दिया। वहीं, परिवहन आरक्षी कविता महर ने भी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं के साथ शिक्षण स्टाफ भी उपस्थित रहा।परिवहन विभाग की टीम ने किया सहयोग परिवहन विभाग की ओर से जितेंद्र सिंगवान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में अनिल कार्की (सहायक उप निरीक्षक), शिव सिंह रावत, परिवहन आरक्षी कविता महर तथा निधि आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।
























