उत्तराखण्ड
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर NSS शिविर का उद्घाटन,,
जानकीनगर, कोटद्वार स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की NSS इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर (1 से 7 जनवरी 2026) वार्ड 24 बालासौड में शुरू हुआ।� यह आयोजन समाज सेवा और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है।��मुख्य अतिथि और उद्घाटनकार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद नीरूबाला खंतवाल, नमन भटनागर (मेरा युवा भारत), वीरेंद्र रावत (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष) और शांतनु रावत (पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष) ने प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने अतिथियों का परिचय और शिविर उद्देश्य बताया, जिसमें समाज जागरूकता और सेवा पर जोर दिया गया।�शिविर गतिविधियांआचार्य रोहित बलोदी ने स्वयंसेवकों को दिनचर्या, सत्र, NSS लक्ष्य और संकल्प गीत सिखाया। पहले दिन योगाभ्यास और सामूहिक भोजन हुआ, जो शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य व सामूहिकता बढ़ाने के लिए था। NSS अधिकारी ने शिविर रूपरेखा प्रस्तुत की।�उपस्थित अधिकारीउपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार सहित आचार्य मौजूद रहे। यह शिविर NSS के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर प्रदान करता है।��























