Connect with us

उत्तराखण्ड

रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानकीनगर कोटद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया,

जानकीनगर, कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संरक्षक श्री द्वारिका प्रसाद अग्रवाल जी, समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा जीश्री कैलाश वेदी जीश्री कांता प्रसाद जी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार कुकरेती जी तथा उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके उपरांत कक्षा षष्ठ की छात्रा धनिष्ठा पटेल तथा कक्षा नवम् की छात्रा अपर्णा ने अपने भावना-प्रधान विचार भाषण के रूप में प्रस्तुत किए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा षष्ठ की बहिनों ने “मनुष्य तू बड़ा महान है” गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी। कक्षा नवम के भैया-बहिनों ने “उत्तराखंड, मेरी मातृभूमि, मेरी पितृभूमि” गीत गाकर देशभक्ति का संचार किया, वहीं कक्षा षष्ठ की बहिनों ने “भारत की बेटी” गीत पर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की।

अंत में कार्यक्रम प्रमुख आचार्य राहुल भाटिया जी एवं आचार्य रोहित बलोदी जी ने अपने प्रेरणादायी विचार रखते हुए छात्रों को राष्ट्रसेवा एवं चरित्र निर्माण का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार कुकरेती द्वारा आभार ज्ञापन और वंदे मातरम् के गान के साथ हुआ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page