उत्तराखण्ड
शिक्षक भर्ती और लंबित मामलों को लेकर रीजनल पार्टी ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात,,
देहरादून, : डीएलएड शिक्षकों की भर्ती और एलटी शिक्षकों के कोर्ट में लंबित मामलों को लेकर आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। पार्टी ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में शीघ्र भर्ती शुरू करने और एलटी शिक्षकों से संबंधित कोर्ट के मामलों को निपटाने की मांग की। इस दौरान डीएलएड और आईटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर से फोन पर बात की और उन्हें 5 अगस्त को होने वाली कोर्ट सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग को एलटी शिक्षकों की भर्ती से कोई आपत्ति नहीं है और इस मामले को जल्द निस्तारित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राथमिक शिक्षकों के लगभग 2700 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उनकी पार्टी बेरोजगारों और शिक्षकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर उनकी पैरवी की जाएगी। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपील की।




