Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में राशन कार्ड सत्यापन अभियान, 1200 से अधिक कार्ड निरस्त,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी जिलाधिकारी के निर्देशन में राशन कार्ड धारकों का सत्यापन अभियान जोरों पर है। इस अभियान के दौरान अब तक करीब 1200 राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि यह सत्यापन अभियान हल्द्वानी महानगर के वार्डवार जारी है और इसे आगामी 8 माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने अपात्र कार्डधारकों से आग्रह किया है कि यदि वे अनजाने में या जानबूझकर पात्रता के नियमों के खिलाफ राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, तो वे स्वयं जिला आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपने कार्ड निरस्त करवा लें। सत्यापन के दौरान अपात्र पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दिव्या पांडे ने कहा कि विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे कार्डधारक जल्द से जल्द स्वयं इस प्रक्रिया में सहयोग करें।

यह अभियान जिले में पारदर्शिता बढ़ाने और वास्तविक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिससे संसाधनों का सही वितरण हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page