उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती विभाग हल्द्वानी द्वारा लगाया गया निशुल्क मैडिकल कैंप स्वामी विवेकानंद जयंती पर 10 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर,,
हल्द्वानी,,स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती विभाग हल्द्वानी ने 60 से अधिक एनएमओ सदस्यों व डॉक्टरों की टीम के साथ हल्द्वानी नगर एवं ग्रामीण सेवा बस्तियों में 10 स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए। शिविरों में निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।विशेष जांच व सुविधाएंबीपी, शुगर व सामान्य रोगों की जांच।आंखों की निःशुल्क जांच, ऑपरेशन सुविधा एवं चश्मे वितरण।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने लाभ उठाया। स्थानीय एनएमओ डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों ने सेवाएं दीं, जबकि संघ स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभाली।शुभारंभ व संबोधन
मुख्य अतिथि क्षेत्र सेवा प्रमुख धनीराम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने सेवा कार्यों की सराहना की, स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने व ‘नर से नारायण’ बनने का आह्वान किया।उपस्थित प्रमुख व्यक्तिजिला संघचालक डॉ. नीलंबर भट्टप्रदेश सह-मंत्री यशपाल सिंह बिष्टजिला अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनीजिला मंत्री एडवोकेट सुदर्शन राणाअन्य सेवा भारती कार्यकर्ता।

























