उत्तराखण्ड
क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी की अदिति सिंह बिष्ट बनीं उत्तराखंड राज्य शतरंज चैंपियन (अंडर-7 बालिका वर्ग) — विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण,,
हल्द्वानी,,,क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी की प्रतिभाशाली छात्रा अदिति सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2025 के अंडर-7 बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता देवभूमि चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी तथा इसका आयोजन भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर में हुआ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी.बी. पांडे तथा विद्यालय प्रबंधन ने अदिति को हार्दिक बधाई दी है। साथ ही, उन्होंने स्कूल शतरंज प्रशिक्षक ललित सिंह को भी इस सफलता में उनके मार्गदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अदिति की यह उपलब्धि विद्यालय, परिवार और राज्य के लिए अत्यंत गर्व की बात है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
