उत्तराखण्ड
नौकुचियाताल सड़क पर जल्द शुरू होगा डामरीकरण, सामाजिक कार्यकर्ता की मांग पर लोक निर्माण विभाग सक्रिय,,
भीमताल-नौकुचियाताल की 6 किलोमीटर लंबी पर्यटन सड़क की खराब स्थिति को लेकर लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क सुधार का संकल्प लिया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे।पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि किलोमीटर 1 और 2 पर डामरीकरण का काम जल्द शुरू होगा, जिसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। साथ ही, किलोमीटर 2 में गड्ढों को भरने के लिए इंटरलॉक टाइल्स बिछाई जा रही हैं तथा सड़क किनारी झाड़ियों को काटा जा रहा है। विभाग किलोमीटर 3 से 6 तक सड़क की मरम्मत और ड्रेनेज सिस्टम की स्वच्छता पर भी सक्रिय रूप से कार्यरत है।इस सुधार से स्थानीय लोगों को भारी राहत मिलेगी तथा पर्यटकों के लिए यह मार्ग सुरक्षित और सुगम बनेगा। यह कदम नौकुचियाताल के पर्यटन विकास में भी सहायक होगा।
















