उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 55 एवं 56 में जन सुविधा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न,
हल्द्वानी जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड संख्या 55 (जनमिलन केन्द्र) एवं वार्ड संख्या 56 (ए-1 गार्डन जीतपुर नेगी, रामपुर रोड) में जन सुविधा शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई, पूर्ति विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं।
- आधार सेवा के अंतर्गत कुल 20 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए।
- विद्युत विभाग में नए मीटर, कनेक्शन स्थानांतरण, विद्युत तारों की समस्या सहित कुल 03 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन पर आवश्यक कार्यवाही आरंभ की गई।
- पूर्ति विभाग में राशन कार्ड में पता परिवर्तन, नाम जोड़ने एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी 09 शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। दिव्यांग नागरिक की शिकायत को भी प्राथमिकता दी गई।
- नगर निगम से स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं लगाने की समस्याएँ सामने आई, जिनका निरीक्षण कर निस्तारण किया जा रहा है।
- विवाह पंजीकरण (यूनिफॉर्म सिविल कोड, UCC) के लिए भी कई आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी दी कि गत 1, 2 एवं 3 अगस्त को नगर क्षेत्र की समस्याओं पर पार्षदगणों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी। उन्हीं बैठकों में प्राप्त सुझावों के क्रम में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को घर के समीप ही आवश्यक सेवाएँ मिल सकें।
शिविर में वार्ड 55 के पार्षद अमित बिष्ट तथा वार्ड 56 की पार्षद भागीरथी देवी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया।
अगला जन सुविधा शिविर मंगलवार, 19 अगस्त को वार्ड 54 के सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण एवं वार्ड 53 के कान्ता बैंक्वेट हॉल में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, विभागीय सेवाओं और विवाह पंजीकरण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ उठाएँ















