उत्तराखण्ड
इंदिरा नगर हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर: स्थानीय समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान,
हल्द्वानी,
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज इंदिरा नगर राजकीय इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा हल्द्वानी में जिला प्रशासन, नगर निगम तथा नगर प्रशासन द्वारा जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा कई मामलों में त्वरित निराकरण कराया। मौके पर उपस्थित खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, तहसील हल्द्वानी तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
शिविर में वार्ड संख्या 32 इंदिरा नगर की पार्षद श्रीमती फईम ज़ेबा सलमानी तथा पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने नगर मजिस्ट्रेट को सफाई व्यवस्था संबंधी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नालियाँ और नाले मलबा व मिट्टी से भरे पड़े हैं और सफाई कर्मचारी तथा सफाई नायक नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं। इन समस्याओं की ओर प्रशासन व संबंधित विभागों का ध्यान आकर्षित किया गया.
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने अन्य समस्याओं के बारे में भी नगर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी और इस जन सुविधा शिविर के आयोजन के लिये जिला व नगर प्रशासन तथा नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान खाद्य एवं पूर्ति विभाग के ललित मेयर, विद्युत विभाग के जई आजम, जल संस्थान के जई भुवन भट्ट, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, विवाह पंजीकरण व आधार कार्ड विभाग, समाजसेवी वकील अहमद, मोहम्मद नबी, श्रीमती विमला देवी, माया देवी, मेहनाज़, आलिया, अलसीफा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे,















